मुख्यमंत्री आवास के पास परिवार ने आत्महत्या का किया प्रयास, सीएम के जनता दरबार में अपनी समस्या लेकर आया था परिवार 


cm yogi

cm yogi



By sakshi Dubey Posted on: 31/05/2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने काम को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाए रहते है, प्रदेश के लोगों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो। इसके लिए विभिन्न योजनाओं को लाया जाता है। प्रदेश में जब से योगी सरकार आई है तब से माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए योगी सरकार हमेशा पुलिस प्रशासन को अलर्ट करती है और लगातार बैठके करती रहती है। इसी कड़ी में ताजा मामला सीएम योगी के आवास के पास से सामने आया है। 

जनता दरबार में आए परिवार ने की आत्महत्या की कोशिश 

सीएम योगी लोगों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए हर महीने जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। ताकि, लोगों की समस्याओं का हल निकाला जा सकें। सीएम के आवास के पास अमेठी से आए एक परिवार ने आत्महत्या का प्रयास किया। दबंगों द्वारा जमीन कब्जा कर लेने पर न्याय के लिए परिवार सीएम योगी के जनता दरबार में अपनी शिकायत लेकर आया था।

पूरा मामला 

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार ने केरोसिन डालकर आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि सीएम योगी इस मामले में पूरी तरह से संज्ञान लेंगे और अधिकारियों को निर्देश देंगे। 

यह भी पढ़े: