श्री बांके बिहारी मंदिर में हुई घटना की होगी जांच, आदेश जारी


श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़



By 0 Posted on: 21/08/2022

वृन्दावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार देर रात श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर हुई घटना की जांच के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया है। यह गठित समिति जांच करेगी कि घटना किन परिस्थितियों में हुई, भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा  न हो और साथ ही मंदिर परिसर में चल रही व्यवस्थाओं के सुधार को लेकर जांच करेगी और अपने सुझाव देगी। आपको बता दें इस समिति के सदस्य मंडलायुक्त अलीगढ़ गौरव दयाल होंगे। पूरे घटनाक्रम की जांच 15 दिन के अंदर पूरी कर शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि, इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।

क्या थी पूरी घटना

आपको बता दें मथुरा के वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का दबाव बढ़ जाने के कारण हादसा हो गया था जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हुई थी और अन्य श्रद्धालु घायल हो गए थे। यह हादसा पुलिस और प्रशासन की लापरवाही का नतीजा था क्यूंकि जिस समय बांके बिहारी मंदिर प्रांगण में यह हादसा हुआ उस वक्त जनपद के तीन बड़े अधिकारी जिनमें जिलाधिकारी, एसएसपी और नगर आयुक्त मंदिर की ऊपरी मंजिल पर ही मौजूद थे। श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवादारों के अनुसार अधिकारियों के परिजन छत पर बनी बालकनी से दर्शन कर रहे थे। परिजनों की सुरक्षा के चलते अधिकारियों की ओर से ऊपरी मंजिल के गेट को नीचे से बंद करा दिया गया था, साथ ही एक सीओ स्तर के अधिकारी को सुरक्षा में तैनात कर दिया गया था। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय मंदिर के कुछ सेवादारों के साथ श्रद्धालु भगदड़ से बचने के लिए ऊपरी मंजिल की ओर जाने का प्रयास करने लगे, लेकिन वहां पर तैनात रहे सीओ और अन्य पुलिसकर्मियों ने लोगों को ऊपरी मंजिल की ओर जाने नहीं दिया। इस वजह से वहां पर श्रद्धालुओं को बचाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन अब पूरी घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Edited By: Ekagra Gupta