बांके बिहारी मंदिर निरिक्षण के लिए पहुंचे डीएम का बंदर ने छीना चश्मा


जिलाधिकारी का चश्मा चीन भागा बंदर

जिलाधिकारी का चश्मा चीन भागा बंदर



By 0 Posted on: 21/08/2022

श्री बांके बिहारी मंदिर में जब मथुरा के जिलाधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे तब उनका चश्मा एक बंदर लेकर भाग गया। बंदर से चश्मा वापस दिलाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूट गए। आपको बता दें मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत चहल वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही जिलाधिकारी मंदिर के पास पहुंचे तब अचानक से एक बंदर आया और उनके चश्मे को लेकर भाग गया। जिलाधिकारी का चश्मा लेकर भागते हुए बंदर के पीछे वहां तैनात पुलिस कर्मी दौड़ पड़े और जिलाधिकारी का चश्मा छुड़ाने की जद्दोजहद करने लगे। पुलिसकर्मियों ने काफी प्रयास किया, लेकिन बंदर ने चश्मा नहीं दिया। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों के साथ मंदिर के गोस्वामी और पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल बंदर के चंगुल से जिलाधिकारी के चश्मे को वापस कराया। बता दें वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगो और पुलिसकर्मियों ने बंदर को खाने-पीने से लेकर काफी चीजों का लालच दिया लेकिन बंदर ने जिलाधिकारी का चश्मा वापस नहीं दिया। हालांकि,घंटों की मशक्कत करने के बाद बंदर ने जिलाधिकारी का चश्मा वापस लौटाया।

मंगला आरती के समय हुए हादसे के बाद निरिक्षण को पहुंचे थे डीएम

आपको बता दें, श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ था, शुक्रवार देर रात मंगला आरती के समय भीड़ के दबाव के चलते दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि सात घायल श्रद्धालु घायल हुए थे। इस हादसे में 50 से 60 श्रद्धालु भी चोटिल हुए थे। इस घटना के बाद प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए थे, जिसे लेकर जिलाधिकारी आज वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर निरिक्षण के लिए पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें

Edited By: Ekagra Gupta