टमाटर की बढ़ते दाम पर लगेगी रोक! मुरादाबाद मंडी समिति में खरीदें सस्ता टमाटर


टमाटर की बढ़ते दाम पर लगेगी रोक

टमाटर की बढ़ते दाम पर लगेगी रोक



By sakshi dubey Posted on: 06/08/2023

देश के अधिकतर राज्यों में टमाटर के बढ़ते दाम लोगों को परेशान कर रहे है। जिससे आम आदमी की जेब खाली होती जा रही। तो वही, लोगों ने अब टमाटर खाना भी कम कर दिया है। इसको लेकर अब एक अच्छी खबर सामने आई है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में टमाटर की बढ़ती महंगाई को देखते हुए मंडी प्रशासन की तरफ से टमाटर बेचने के लिए स्टॉल लगाया गया है। यहां पर आमजन को सस्ते दाम में टमाटर उपलब्ध कराए जा रहे है। 

मुरादाबाद मंडी सचिव के ऑफिस के सामने लगा स्टॉल 

मुरादाबाद मंडी सचिव के ऑफिस के सामने मंडी समिति प्रांगण में सस्ते टमाटर उपलब्ध कराने को लेकर स्टॉल लगाया गया है। मंडी इस्पेक्टर माया देवी का कहना है कि बाजार में टमाटर 180 से 200 रुपए किलो तक बेचा जा रहा है जिससे आम जनता को इस महंगाई के दौर में बहुत दिक्कतें हो रही है। जिसको लेकर निदेशालय के आदेश पर स्टॉल लगाया गया, जहां 100 रूपए किलो की दर से लोगों को टमाटर बेचा गया। ज्यादा से ज्यादा लोगों को सस्ते टमाटर का लाभ मिले। इसके लिए एक व्यक्ति केवल एक किलो ही टमाटर खरीद सकता है इससे ज्यादा खरीदने के लिए उसको अगले दिन का इंतजार करना पड़ेगा। 

आम जनता को मिलेगी राहत

मंडी इस्पेक्टर माया देवी का कहना है कि यह स्टॉल सुबह 9 से 10 बजे तक लगाया गया। टमाटर के सस्ते होने तक यह स्टॉल मंडी समिति प्रांगण में प्रतिदिन लगाया जाएगा। जिस किसी भी साथी को टमाटर चाहिए, वह दिए गए समय के अनुसार जाकर मंडी समिति प्रांगण में टमाटर खरीद सकता है। टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर मंडी समिति अब लोगों को सस्ती दर पर टमाटर उपलब्ध कराएगी।

यह भी पढ़े: