UP में 3 IPS अधिकारियों के तबादले... प्रशिक्षण पूरा कर चुके 3 CO को भी मिली तैनाती


ips

ips



By MADHVI TANWAR Posted on: 03/03/2023

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए योगी सरकार द्वारा लगातार प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया जा रहा है। ऐसे में राज्य सरकार ने 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जिसके तहत महोबा में कार्यवाहक एसपी अर्पणा गुप्ता को स्थाई तौर पर तैनती मिल गई है। तो महोबा एसपी सुधा सिंह को उनके पति आईपीएस व एसपी बिजनौर दिनेश सिंह के खराब स्वास्थ के कारण छुट्टी पर जाने के बाद सुधा सिंह को गाजियाबाद स्थित पीएसी की 47वीं वाहिनी का सेनानायक बना दिया है। वहीं 47वीं वाहिनी में तैनात कल्पना सक्सेना को पीटीएस मुरादाबाद का सेनानायक बनाया गया है।

इनका प्रशिक्षण पूरा मिली पहली तैनाती

डीजीपी मुख्यालय में बीते दिनों प्रशिक्षण को पूरा करने के बार 3 डिप्टी एसपी को अलग-अलग जिलों में उनकी पहली तैनाती दे दी गई है। जिसमें प्रियाशी पाल को एनआईयू गाजियाबाद, देवेश सिंह को जौनपुर, शेखर सेंगर को गाजीपुर भेजा गया है।
 

यह भी पढ़े-