75 से 80 रुपये किलोग्राम की दर से यहां खरीदे टमाटर, सरकार ने यूपी के इन जिलों में लगाए स्टॉल 


up news

up news



By sakshi dubey Posted on: 17/07/2023

देशभर में पिछलें कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण टमाटर के भाव लगातार आसमान छू रहे है जिसकी वजह से आम आदमी की जेब एक बार फिर खाली होती नज़र आ रही है। साथ ही टमाटर के भाव बढ़ने से लोगों की थाली से टमाटर गायब हो गया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की मंड़ियों में मंडी परिषद की ओर से सस्ते दाम पर टमाटर बेचा जा रहा है। प्रत्येक जिले की एक मंडी में स्टॉल लगाए गए है।

मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने दी जानकारी 

मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बाजार भाव से लगभग आधे दाम पर टमाटर इन स्टॉल पर बेचे जा रहे हैं। अगर हम कल यानी की रविवार की बात करें तो मंड़ी में लगाए गए इन स्टॉल पर 75 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटक बेंचे जा रहे है। केंद्र सरकार की ओर से आम आदमी को टमाटर उचित दरों पर उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है। 

यह भी पढ़े: