Umesh Pal Murder Case: घायल सिपाही राघवेंद्र को पुलिस विभाग ने नम आंखों से दिया राजकीय सम्मान, आज अंतिम संस्कार


prayagraj

prayagraj



By MADHVI TANWAR Posted on: 02/03/2023

यूपी (Up) के प्रयागराज (Prayagraj) जिले में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal) के दौरान घायल हुए यूपी पुलिस (Up Police) के सिपाही राघवेंद्र सिंह (Raghvendra Singh) की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक शहीद सिपाही राघवेंद्र का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास से गेगासो गंगा घाट अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो चुक है। शहीद सिपाही लालगंज के कोरिहरा गांव के रहने वाले थे। हत्याकांड के दौरान गंभीर रूप से घायल सिपाही राघवेंद्र को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज (Prayagraj) से लखनऊ लाया गया था। लेकिन वहां इलाज के दौरान जिंदगी और मौत के बीच की जंग को हार गए। गुरुवार यानी कि आज पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की मौजूदगी में राजकीय सम्मान (State Honour) के साथ सहीद सिपाही को अंतिम विदाई दी जाएगी। ऐसे में जहां विभाग को बड़ी क्षति हुई है तो वहीं शहीद के परिवार में गम का माहौल बना हुआ हुआ है। 

 लखनऊ में दी गई थी सलामी

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal) के दौरान घायल हुए एक अन्य सिपाही राघवेंद्र सिंह (Raghvendra Singh) की इलाज के दौरान मौत हो गए। बीते दिन शहीद सिपाही राघवेंद्र को लखनऊ पुलिस लाइन में सलामी दी गई। इस दौरान ज्वाइंट कमिश्नर डीसीपी साउथ डीसीपी वेस्ट मौजूद रहे। शहीद के परिवार ने भी श्रद्धांजलि दी। डीसीपी पूर्वी हरदेश कुमार ने जानकारी देते हुए कह कि सिपाही राघवेंद्र हमारे जोन में स्थित पीजीआई में भर्ती थे।  हमारे साथी राघवेंद्र के प्राणों की रक्षा नहीं कर पाए। उन्होंने अपना बलिदान दिया है। इस बलिदान से हमें यह संकल्प मिला है कि माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी है हम और मजबूती और निष्ठा से काम करेंगे। 

अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढ़ेर

राघवेंद्र सिंह लालगंज थाना क्षेत्र के कोरिहरा गांव के रहने वाले थे। बीते शुक्रवार को विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब वह एक मामले की सुनवाई से वापस लौट रहे थे। वहीं उमेश पाल हत्याकांड मामले में शामिल मुख्य आरोपी अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया है। पुलिस ने कुछ गिरफ्तारियां भी कि है। इसे साथ ही यूपी एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें अन्य आरोपियों की तलाशी में जुटी है।  

कई टीमें दे रही हैं दबिश 

पुलिस और एसटीएफ की टीम आरोपियों के बारे में अहम सबूत जुटा चुकी है। जिसमें कुछ कुछ आरोपियों के प्रयागराज में छिपे होने की भी जानकारी मिली है। जांच अधिकारियों ने कई बडे खुलासे किए हैं। जानकारी मिली है कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल के एक कमरे में उमेश पाल शूटआउट की साजिश को रचा गया था। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था। अतीक अहमद के बेटे असद की तलाशी में लखनऊ में छापेमारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। 

यह भी पढ़े

  1. Chardham Yatra Update : 1.63 लाख यात्रियों ने करवाया अभी तक पंजीकरण, 15 मार्च के बाद से शुरी होगी ऑनलाइन दर्शन की बुकिंग

  2. वजीराबाद थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है,