up news
जल ही जीवन है जल के बिना मनुष्य के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है, इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की सीमा से सटे ललितपुर के रजौला गांव तीन तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है। परंतु गांव के लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए तालाबों और दूर-दराज के कुंओं पर निर्भर रहते है। पीने के पानी के लिए महिलाओं को कठिन संघर्ष करना पड़ता था। परंतु मोदी सरकार के जल जीवन मिशन के तहत अब हर घर और गांव में स्वच्छ पेयजल की धार पहुंचने में लगी हुई है। लेकिन अब ऐसा पहली बार हुआ है जब जंगलों के बीच घिरे गांव के घरों में नल से जल पहुंचने से गांव वालों में खुशी का महौल है।
पानी की समस्या से लोगों को मिली निज़ात
इस गांव की गिनती बीहड़ क्षेत्रों में की जाती है। लेकिन अब कठिन परिस्थितियों के बाद गांव के सभी लोगों को जल जीवन मिशन योजना के तहत रोहिणी डैम से मंडावरा इंटेक वेल में आने वाले रॉ-वाटर का ट्रीटमेंट करके रजौला ओवर हैड टैंक पहुंचाया जा रहा है। यहां से रजौला, गौराकलां, सौरई गांव को पानी सप्लाई की जाती है। अब गांव के हर घर में स्वच्छ पानी की सुविधा उपलब्ध होगी।
इन जिलों में पहुंचाई गई पानी की सुविधा
मंडावरा इंटेक वेल से ही रजौला से सटे मंडावरा, रणगांव, टिसंगना, छपरौनी, डांगली, जुमियाखेड़ा, पियासा, डोगरा, चोखा, दुरवाड़ा जैसे कई गांव की 7 हजार से अधिक आबादी तक स्वच्छ पेयजल की सप्लाई की जाती है। लेकिन आपको बता दें, कि इस गांव में पानी की समस्या पिछले कई सालों से थी जिसे अब प्रशासन की ओर से सुलझा लिया गया है। अब ललितपुर के आखिरी गांव तक जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना पहुंचने से लोगों को भरपूर पानी मिल रहा है।
स्वच्छ पेयजल पहुंचने से गांव में छाईं खुशियां
रजौला गांव के लोग पीने के पानी की सुविधा पहुंच जाने से काफी खुश हैं। यहां रहने वाली गेंदा, गनपत, संगीता, रानी बताती हैं कि अब दूर-दूर से पानी भरकर लाने की समस्या नहीं रही है। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले रवी बताते हैं कि बच्चों को काफी आराम हो गया है। अब उनका समय पानी भरने में नहीं बीत रहा है। ग्रामीण उनके गांव तक हर घर जल पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट कर रहे हैं।