अमेठी दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोगों की समस्याओं को सुनेगी और कई कार्यक्रमों में होगी शामिल 


up news

up news



By sakshi Dubey Posted on: 01/06/2023

उत्तर प्रदेश सरकार अपने काम को लेकर हमेशा प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी छाई रहती है। प्रदेश को विकास की दिशा में लेकर जाने के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ किया जाता है। लेकिन अब आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी मंत्रियों में कवायज तेज होती दिखाई दे रही है। 80 सीटों के साथ उत्तर प्रदेश सबसे बड़े राज्य के रूप में देखा जाता है, ऐसे में अन्य कई राजनितिक विशेषज्ञों का यह कहना है कि किसी पार्टी ने अगर उत्तर प्रदेश में अपना वर्चस्व कायम कर लिया तो लोकसभा चुनाव में एक मजबूत पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आएगी। तो वहीं, अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोगों की जनसमस्या को सुनने के लिए दो दिवसीय दौरे पर है। 

लोगों की जनसमस्याओं को सुनेगी

स्मृति ईरानी आज सलोन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी। तो वहीं वह तीन गावों का दौरा कर लोगों की जनसमस्याओं को सुनेगी। वहीं, अमेठी सांसद ने बीते कल 9 गावों में चौपाल लगाकर जनता की समस्या सुनी व अधिकारियों को जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए है। 

आज कई कार्यक्रमों में होगी शामिल 

आज लोगों की समस्या सुनने के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वह एनटीपीसी गेस्ट हाउस में रात को विश्राम के लिए रुकेंगी। लेकिन आज सलोन विधानसभा के लहुरेपुर, बीरभानपुर व धराई गांव में चौपाल लगाएंगी इस दौरान जिले के कई बड़े अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। इन चौपालों को लगाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों की समस्याओं को सुन अधिकारी जल्द से जल्द कार्रवाई कर सभी सुविधाए उपलब्ध करवाएं। 

यह भी पढ़े: