dgp rk vishwakarma
उत्तर प्रदेश में आज यूपी पुलिस की कमान संभाल रहे डीजीपी आरके विश्वकर्मा अब से कुछ घंटे बाद सेवानिवृत्ति होने वाले हैं। राज्य सरकार की तरफ से पुलिस विभाग को चलाने के लिए बेहतरीन लीडर यानी की नए मुखिया को कुर्सी सौंपने के लिए चयनित किया जाएगा। अभी नए डीजीपी का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग नहीं भेजा गया। इन हालात में एक बार फिर से प्रदेश की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी कार्यवाहक डीजीपी के हाथों में दी जानी है। क्योंकि बीते 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है कि यूपी पुलिस को चलाने वाला स्थाई नहीं बल्कि एक कार्यवाहक डीजीपी है। फिलहाल नए डीजीपी की नियुक्ती के लिए आईपीएस विजय कुमार का नाम ही सबसे आगे चल रहा है।
आखिर कौन होगा सही दावेदार
दिन है। कुछ ही घंटे बाद वह डीजीपी पद से रिटायर्ड हो जाएंगे। अगले DGP के नाम को लेकर प्रदेश सरकार मंथन करने में लगी हुई है। इस कड़ी में साल 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार डीजीपी पद के दावेदारी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
यह नाम भी रेस में शामिल
सरकार की तरफ से पुलिस विभाग को चलाने और डीजीपी पद पर विराजमान होने के लिए यूपी पुलिस में तैनात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आनंद कुमार और आईपीएस प्रशांत कुमार का नाम भी इस रिले रेस में शामिल किया गया है। 3 अन्य IPS अधिकारी भी आज रिटायर होने वाले हैं। क्योंकि 1 साल से ज्यादा समय हो चुका है कि जब यूपी पुलिस की कमान एक कार्यवाहक DGP के हाथों में हैं।
यह तीन अधिकारी भी आज हो जाएंगे सेवानिवृत्त
इसी कड़ी में केवल डीजीपी ही नहीं बल्कि आज DG विशेष जांच चंद्र प्रकाश, आईजी EOW रामलाल वर्मा, SP विजिलेंस मानिक चंद्र सरोज भी सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ऐसे में अब इन पदों को किस बेहतरीन आईपीएस अधिकारी को सौंपा जाएगा इसके लिए भी प्रशासन मंथन करने में लगा हुआ है। इसके साथ ही यह भी कयासत लगाए जा रहे हैं कि आज ही नए डीजीपी की नियुक्ती भी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें-