UP News
उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में भाजपा को नगर निगम की सभी 17 सीटों जीत हासिल हुई थी,वहीं एक ओर सभी पार्टियों मे चुनावी जंग को जीतने के लिए कवायद लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में अब बसपा प्रमुख मायावती ने अगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है, अब मुखिया की ओर से पार्टी को नए सिरे से मजबूत करने में जुटी हुई है। जिसके लिए उन्होंने बूथ सक्रिय करने के साथ कमेटियों में बदलाव के निर्देश दिए है। बूथ कमेटियों में बदलाव करो और पार्टी विरोध में काम करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाओ की नीति अपना रही है।
बसपा की ओर से इस बार दलित और मुस्लिम प्रत्याशी हुए खड़े
इस बार बसपा ने निकाय चुनाव में दलित मुस्लिम समीकरण पर चुनाव लड़ा था। महापौर पद के लिए मायावती ने 17 में से 11 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे। जिसमें पार्टी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली लेकिन 4 स्थानों पर दूसरे नंबर पर बसपा रही। वही अब बसपा लोकसभा चुनाव में अपना दम दिखाने के लिए हर तरह की कोशिश करने में लगी हुई है और पार्टी के कार्यकर्ताओं के रणनिति बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए है।
बसपा ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
प्रदेश में निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा और सपा पर गंभीर आरोप लगाए है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए भी दी थी। उनका कहना था कि यूपी निकाय चुनाव में भाजपा ने साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकंडे अपनाकर और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से चुनाव जीती है। तो वहीं विपक्ष पर चुनाव के दौरान धांधली करने का भी आरोप लगाया है। तो वहीं, हमारी पार्टी वक्त आने पर इसका जवाब भाजपा को जरूर दिया जाएगा।