UP News: CM YOGI ने खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियों का लिया जायज़ा, पुलिस व अधिकारियों को दिए निर्देश


UP News

UP News



By SAKSHI Posted on: 23/05/2023

उत्तर प्रदेश में पहली बार होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन होने वाला है, इसके लिए सभी युवाओं में काफी उत्साह है। इसी कड़ी में आज यानी की मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की समीक्षा करी है। उन्होंने लखनऊ, गोरखपुर, गौतमबुद्ध नगर व वाराणसी में होने वाले आयोजन को लेकर बड़े पैमाने पर चर्चा की। इनका आयोजन 25 मई से 3 जून तक हो जाएगा, इस कार्यक्रम से जुड़ी झांकी को सीएम को भी दिखाया गया है। इन गेम्स का आयोजन वाराणासी में किया जाना है।   

सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश 

इस बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है, इन गेम्स का आयोजन दिव्य और भव्य तरीके से किया जाना चाहिए। जिससे खिलाड़ियों व आगंतुकों व प्रशिक्षकों के समक्ष खेलों में यूपी की छवि को प्रस्तुत किया जा सकें। तो वहीं ,बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए खाने के साथ-साथ रहने के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएं। 

बैठके के दौरान कई बड़े अधिकारी मौजूद

 आयोजन स्थल पर पहुंचने के लिए संसाधनो की समुचित व्यवस्था की जाय। बाहर से आने वाले खिलाड़ी यदि कहीं घूमने बाहर जाना चाहें, तो उनकी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था का ध्यान रखा जाएं। इस दौरान प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, मंडलायुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार समेत पुलिस व खेल विभाग से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। 

यह भी पढ़े: