UP News: राजधानी लखनऊ में  देश की पहली नाइट सफारी और नए चिड़िया घर का होगा निर्माण, 15 मई को जारी किया आदेश 


UP News

UP News



By SAKSHI Posted on: 18/05/2023

उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश को विकास की ओर लेकर जाने के लिए कई योजनाओं को लाती है. ताकि, राज्य अन्य राज्यों की अपेक्षा अच्छा विकास कर सकें। इसी कड़ी में अब यूपी की राजधानी लखनऊ में देश की पहली नाइट सफारी और नए चिड़ियाघर बनने जा रहा है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने कुकरैल के जंगलों में दोनों की स्थापना के लिए 15 मई को आदेश जारी किया था, इसे प्रदेश सरकार की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। 

पिछले साल कैबिनेठ की बैठक में हुआ फैसला

पिछले साल हुई सरकार की कैबिनेट बैठक में कुकरल में नाइट सफारी बनाने और राजधानी में चिड़ियाघर बनाने के प्रस्ताव को सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है। इसके बाद से वन विभाग इसकी स्थापना के लिए एनओसी हासिल करने में लगे हुए है। जंगल के 2027.46 हेक्टेअर में फेले हुए हैं, यहां 350 एकड़ में सिंगापुर की तर्ज पर देश की पहली नाइट सफारी को तैयार किया जाएगा और 150 एकड़ में प्राणि उद्यान बनेगा। इसके अलावा 1 हजार एकड़ की जमीन ऐसी चिह्नित की गई है, जिससे वनक्षेत्र के मूल स्वरूप को कोई नुकसान नहीं हो इसको बनाने के लिए करीब 1500 करोड़ रुपये की लागत आएगी।  

नाइट सफारी के लिए चयनित हुई कंपनी

सलाहकार पद पर नियुक्त करने के लिए भी खुली निविदा से प्रस्ताव मांगे जाएंगे, ये कार्य इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मोड में किए जाएंगे। जो कंपनी नाइट सफारी व चिड़ियाघर की स्थापना जिम्मा उठाएगी , उसे खुद तय अपने मानकों पर सभी काम खुद करना होगा। इसके लिए ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे. क्योंकि कोई विशेषज्ञ एजेंसी अभी देश में इस काम के लिए मौजूद नहीं है।
 

यह भी पढ़े: