UP News: लखनऊ के सिविल कोर्ट के बाहर लगी आग, दर्जनों बाइक जलकर राख, वकीलों में आक्रोश 


UP News

UP News



By SAKSHI Posted on: 23/05/2023

देश में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे आग लगने के मामलों में भी लगातार बढ़तोरी हो रही है। तो वहीं, राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग की लापरवाही से सिविल कोर्ट के सामने खड़ी मोटरसाइकिलों में अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद पूरे हिस्से में अफरातफरी का माहौल बन गया। 

दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना दमकल विभाग को दी, दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद पर आग पूरी तरह से काबू पा लिया और इस घटना के बाद वकीलों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस घटना की मुख्य वजह बिजली के तार को बताया जा रहा है, सड़क पर खड़ी बाइक के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार अचानक टूट कर गिर गया, जिसके बाद निकली चिनगारी से बाइकों में आग लग गई थी। 

आग लगने के मामलों में बढ़ोतरी 

सड़क पर खड़ी बाइको को आग की लपटों ने कई बाइकों को अपनी चपेट  में ले लिया है। गर्मी के मौसम मे आग लगने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। आज सुबह ही कानपुर के lic ऑफिस में आग लगने की घटना सामने आई थी। इन घटनाओं की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। 

यह भी पढ़े: