UP News
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने काम के लिए हमेशा आगे रहते है, प्रदेश के लोगों को स्वास्थय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में कई योजनाएं लाई जाती है। इसी कड़ी में अब यूपी के आगरा में अब स्वास्थय सुविधाएं सीधे आपके घर तक पहुंचेंगी, यह सुविधा शहर के लोगों को मुफ्त में दी जाएगी, शहर की दो सामाजिक संस्थाओं के जरिए एक पहल की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए विभाग की ओर से दो एंबुलेंस निशुल्क मुहैया कराई जाएगी, इन एंबुलेंस को ओपीडी ऑन व्हील्स के नाम की संज्ञा दी गई है। तो वहीं, प्रशासम की ओर से इन दोनों एंबुलेंस को शहर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समय पर फ्रि में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीयूष जैन
इन एंबुलेंस का ऑफिसर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीयूष जैन को बनाया गया है. तो वहीं, उनका कहना है कि ओपीडी ऑन व्हील्स के तहत दोनों एंबुलेंस के लिए हर महीने रोस्टर प्लान को जारी किया जाएगा. इस महीने करीब 10 दिन तक यह आगरा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जाएंगी और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करेंगी. इसके जरिए लोग घर पर ही बैठकर स्वास्थय सुविधाओं का लाभ ले सकते है।
शहर के तमाम लोगों को मिलेगी सुविधा
शहर में जिन लोगों को स्वास्थय सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता था, उन लोगों के लिए यह सुविधा काफी लाभदायक होने वाली है। हेल्प आगरा संस्था और सोसायटी द्वारा ओपीडी ऑन व्हील्स योजना का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत 2 एंबुलेंस तैयार की गई हैं, जिसमें हर समय चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी और कई ऐसी सुविधाएं होंगी जिससे लोगों को प्राथमिक चिकित्सा व कई तरह की जांच कराने की निशुल्क सुविधा मिल सकेगी।