UP News:  14 मई को जिलें के 29 केंद्रों पर आयोजित होगी पीसीएस की परीक्षा, प्रशासन ने की तैयारी


education

education



By SAKSHI Posted on: 10/05/2023

सहारनपुर में पीसीएस प्री 2023 की परीक्षा 14 मई को आयोजित होने जा रही है, जिसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। हर साल परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जाती है. तो वहीं इस बार भी परीक्षाएं कैमरे की निगरानी में की जाएंगी। देश के 51 जिले में 1241 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आयोजित होगी. पीसीएस प्री की 173 पदों के लिए परीक्षा के लिए 5 लाख 67 हजार 656 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे और दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। 

डॉ. अर्चना द्विवेदी ने दी जानकारी

नोडल अधिकारी डॉ.अर्चना द्विवेदी का कहना है कि पीसीएस परीक्षा की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए व्यवस्था कर ली गई है। परीक्षा केंद्रों पर वाइस रिकार्डर भी लगाए गए है परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई भी साइबर कैफे या फोटो स्टेट की दुकान नहीं खुलेंगी।

कोरोना नियमों का होगा पालन

परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचा होगा। कोरोना के सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा, केंद्र के भीतर प्रवेश पत्र और पेन पेंसिल आदि के अलावा पानी की पारदर्शी बोतल ले जाई जा सकेगी। मोबाइल आदि ऐसी सामग्री, जो प्रतिबंधित है उस पर प्रतिबंध ही रहेगा।

इन केंद्रो पर आयोजित होगी परीक्षा

  • अंबाला रोड के गुरु नानक ब्वाय इंटर कॉलेज।
  • घंटाघर के एसएएम इंटर कॉलेज।
  • रायवाला के जेबीएस कन्या इंटर कॉलेज।
  • गांधी पार्क के गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज।
  • बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज।
  • पुराना कलसिया रोड के जेवी जैन इंटर कॉलेज।
  • ईदगाह रोड के इस्लामिया इंटर कॉलेज।
  • नेहरू मार्केट के राजकीय इंटर कॉलेज।
  • मिशन कंपाउंड के बीएचएस इंटर कॉलेज।
  • चंद्र नगर के आशा मॉडर्न स्कूल।
  • चिलकाना रोड के सेंट मैरिज स्कूल।
  • दिल्ली रोड के सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल।
  • मल्हीपुर रोड के दयावती मॉडर्न इंटर कॉलेज।
  • गंगोह रोड के वीर सुभाष मेमोरियल इंटर।
  • मटिया महल के आर्य कन्या इंटर कॉलेज।
  • नवीन नगर के महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज।
  • रसूलपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल।
  • जनक नगर के जया पब्लिक स्कूल।
  • चकराता रोड के एसडी इंटर कॉलेज।
  • पुल जोगियान के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज।
  • गिल कॉलोनी के केसीसीपी आर्य कन्या इंटर कॉलेज।
  • मानकमऊ के अमर शहीद मेमोरियल कन्या इंटर कॉलेज।
  • अमर शहीद मेमोरियल इंटर कॉलेज।
  • पेपर मिल रोड के आरसी पब्लिक इंटर कॉलेज।
  • दिल्ली रोड के गौरी शंकर इंटर कॉलेज।
  • चिलकाना रोड के मुन्ना लाल कॉलेज।
  • प्रद्युमन नगर के जेवी जैन महाविद्यालय।
  • चकराता रोड के महाराज सिंह कॉलेज।

यह भी पढ़े: