UP News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को विकास के स्तर पर ले जाने के लिए कई योजनाओं को लाते है। इसी कड़ी में अब वाराणासी में स्थित नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ मंदिर में लगातार सुविधाओं का विकास किया जा रहा है, मंदिर का भव्य तरीके से मुमुक्षु भवन, फूड कोर्ट और गिफ्ट सेंटर के बाद अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए भी प्रशासन की ओर से उचित व्सवस्थाएं की जा रही है। विश्वनाथ धाम में भीमशंकर भवन में गेस्ट हाउस बनाने का काम किया जा रहा है, इस गेस्ट हाउस में महज 500 रुपये में AC हॉल में बेड की सुविधा श्रद्वालुओं को मिलेगी।
मंदिर के मुख्य अधिकारी ने दी जानकारी
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि इस गेस्ट हाउस में कुल 18 कमरे हैं. इसके अलावा डॉरमेट्री में 36 बेड की व्यवस्था भी की गई है। तीन फ्लोर में बने इस गेस्ट हाउस के हर फ्लोर पर 6 कमरे और डॉरमेट्री में 12 बेड श्रद्वालुओं को उपलब्ध होंगे, इस गेस्ट हाउस का संचालन एक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
श्रद्वालु ऐसे करें गेस्ट हाउस की बुकिंग
काशी विश्वनाथ के गेस्ट हाउस में बुकिंग करने के लिए श्रद्वालुओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है, प्रशासन की ओर से इसके लिए एक वेबसाइट भी जारी की गई है। इस वेबसाइट पर जाकर www.southerngrandkashi.com लोग इसके लिए बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा इस वेबसाइट पर दिए गए फोन नम्बर पर कॉल कर भी लोग बुकिंग के साथ इससे जुड़ी जानकारी श्रद्वालु ले सकते है।