Up Nikay Chunav 2023
उत्तर प्रदेश में 11 मई को दूसरे चरण के निकाय चुनाव होने है, इसके लिए सभी राजनीतिक दलों में चुनावी जंग छिड़ चुकी है। सभी दल के नेता अपने प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट देने की अपील कर रहे है. लेकिन इस बार बसपा की ओर से मायावती चुनावी में मैदान में प्रचार करने के लिए नहीं उतरी है। कांग्रेस की ओर से भी इस साल ज्यादा प्रचार नहीं किया गया और सपा अध्यक्ष अखिलेश भी चुनिंदा जगह ही वोट मांगनें पहुंचे। इसी कड़ी में सीएम योगी निकाय चुनाव के लिए लगातार जनसभाएं कर रहे है औज अपने उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट देने की अपील कर रहे है।
सीएम योगी चुनाव के लिए कर रहे धुआंधार प्रचार
ऐसे में सीएम योगी भाजपा को ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहें है। पहले चरण के चुनाव में उन्होंने 28 जनसभाएं व सम्मेलन किए और अब दूसरे चरण में जिन जिलों में चुनाव होने हैं, वहां लगातार प्रचार करने जा रहे। आज यानी की रविवार को वह अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर व बरेली में जनसभाएं कर जनता को संबोधित करेंगे, दावा किया जा रहा है कि दूसरा चरण पूरा होने तक योगी की कुल 48 सभाएं हो जाएंगी।
दूसरे चरण के चुनाव के लिए सीएम योगी की जनसभा जारी
निकाय चुनावों को लेकर सीएम योगी काफी गंभीरता से लिए हुए है, 4 मई को गोरखपुर में मतदान के बाद वह दूसरे चरण के प्रचार के लिए सिद्धार्थ नगर, बस्ती, सुलतानपुर व अयोध्या के दौरे पर निकल गए थे अयोध्या में तो वह 2 बार जनसभा कर जनता को संबोधित कर चुके है। 5 मई को उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश के हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और गाजियाबाद में प्रचार किया, यही नहीं बल्की कल बीतें दिन यानी की शनिवार को वह स्टार प्रचारक के तौर पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी प्रचार करने के लिए गए थे।
कल इन जिलों में होगी जनसभाएं
यूपी के सीएम योगी 8 मई को बाराबंकी, मीरजापुर व अयोध्या पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। तो वहीं, 9 मई को कानपुर, बांदा व चित्रकूट में उनकी चुनावी सभाएं होनी है, इस बार योगी सरकार ने नगर निकाय चुनाव में प्रचार करके एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं।