UP Weather Today: प्रदेश में एक बार फिर  लोगों को मिली गर्मी से राहत, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट 


up weather today

up weather today



By sakshi Dubey Posted on: 26/05/2023

उत्तर प्रदेश में बीतें कुछ दिनों से गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है, जिसकी वजह से लोगों को दिन के समय बाहर निकलने से कतराते थे। तो वहीं, यूपी के कई जिलों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है जिसके चलते मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली। बार‍िश और तेज हवाएं चलने से तापमान में करीब 5  से 6 ड‍िग्री की ग‍िरावट भी दर्ज की गई, ऐसा माना जा रहा है कि आने सप्ताह में दो से तीन दिनों तक पूरे राज्य में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार, कल भी प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली है, जिससे तापमान में कमी दर्ज की गई और आने वाले सप्ताह में बारिश का सिलसिला लगातारा ऐसे ही जारी रहने वाला है, आज यानी की शुक्रवार को प्रदेश भर में बारिश के आसार है। अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री से भी कम रहने की उम्मीद है, लेकिन शनिवार से बारिश में  कमी भी आ सकती है। 

कानपुर में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज़ 

पश्चिमी विक्षोभ का असर कानपुर में भी देखने को मिला है, कल भी मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिला था जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है,  इससे शहर का तापमान नीचे गिरा और दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री पर पहुंच गया मौसम वैज्ञानिक कई दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की बात करते दिखाई दे रहे है। गुरुवार सुबह हुई बूंदाबांदी और ठंडी हवा से लोगों ने बढ़ती गर्मी में राहत की सांस ली है। 

यह भी पढ़े: