upsssc pet2023
उत्तर प्रदेश में समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के लिए मंगलवार यानी की कल से ऑनलाइन आवेदन शुरु हो गया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से इसके लिए विस्तृत कार्यक्रम को भी जारी किया गया है। इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त से शुरु होकर 30 अगस्त तक चलेंगे। अभ्यर्थी शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन 6 सितंबर तक कर सकेंगे। पीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से होंगे। परंतु ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना का कहना है कि पीईटी 2022 का परिणाम 25 जनवरी को जारी किया गया था जो 1 साल तक प्रभावी है।
अभ्यर्थियों की शार्ट लिस्टिंग पीईटी के आधार पर होगी
आयोग की ओर से विभिन्न पदों के सापेक्ष चयन के लिए मुख्य परीक्षाओं के आयोजन में जो विज्ञापन 24 जनवरी 2024 तक जारी किए जाएंगे। उनमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की शार्ट लिस्टिंग पीईटी 2022 के आधार पर ही होगी। इसके बाद जारी विज्ञापन के लिए पीईटी 2023 का स्कोर कार्ड मान्य होगा। उन्होंने बताया कि आवेदन पूरी तरह भरने और सब्मिट करने के बाद अभ्यर्थी उसका प्रिंट आउट अवश्य ले लें।
परीक्षा 100 नंबर की और 2 घंटों के लिए आयोजित होगी
अभ्यर्थी जिन्होंने पीईटी 2022 के लिए आवेदन किया था, वे उक्त परीक्षा के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पीईटी 2023 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। पीईटी के लिए 100 नंबर की परीक्षा होगी। परीक्षा 2 घंटे की होगी और 100 सवाल होंगे। परीक्षा की तिथि अलग से जारी की जाएगी। परीक्षा का पाठ्यक्रम व अन्य विस्तृत जानकारी आयोगकी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी इसे पढ़कर ही आवेदन करें।