यूपी में प्रदेश सरकार ने वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्णा को DGP नियुक्त किया है....उप्र पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष के साथ डायरेक्टर विजिलेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे राजीव कृष्ण 11 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों को सुपरसीड कर डीजीपी बनाए गए हैं...दरअसल निवर्तमान डीजीपी प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार नहीं मिल सका, जिसके बाद देर शाम राजीव कृष्णा को डीजीपी बनाने की घोषणा कर दी है...उन्होंने रात करीब 9 बजे डीजीपी का कार्यभार ग्रहण कर लिया... डजीपी के चयन के लिए राज्य सरकार ने पिछले वर्ष पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश और चयन औऱ नियुक्ति नियमावली 2024 को मंजूरी जरूर दी थी...पर उसके तहत अब तक समिति का गठन भी नहीं किया गया है। ऐसे में प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार न मिलने की दशा में डीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण को डीजीपी का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था.
अपने तीन दशक से अधिक लंबे करियर में राजीव कृष्ण ने कई अलग-अलग भूमिकाओं में काम किया है...वर्तमान में राजीव कृष्णाडीजी इंटेलिजेंस और पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन जैसे दो पदों की जिम्मेदारियां एक साथ संभाल रहे हैं...वहीं अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है... उन्होंने सरकार से यूपी के डीजीपी को लेकर पूछा कि क्या सरकार अब सेवा विस्तार का भी रिकॉर्ड बनाएगी...दरअसल
अखिलेश यादव अक्सर सोशल मीडिया के जरिए तमाम मुद्दों को लेकर योगी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इस बीच उन्होंने यूपी डीजीपी को लेकर सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए लिखा- 'उप्र कार्यवाहक डीजीपी का रिकॉर्ड बना चुका है अब क्या सेवा विस्तार का भी बनाएगा?'
For more information, visit: https://youtu.be/Gf-h_357ROM?si=oyzPs1O99znY7eZo
0 - Comments