दूसरे चरण के खेलो इंडिया के योगासन की शुरुआत सूर्य नमस्कार से हुई


sports news

sports news



By sakshi dubey Posted on: 01/06/2023

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कई नियम और योजनाओं को लाती है। ताकि, खिलाड़ियों को प्रदेश में किसी तरह की कोई समस्या ना हो। लेकिन आज खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे चरण में योगासन प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है। उड़ीसा के कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी की गर्ल्स एथलीट ने सूर्य नमस्कार कर योगासन गेम्स का शुभारंभ किया। 

प्रतियोगिता में 102 एथलीटो ने लिया हिस्सा 

Khelo India started with Surya Namaskar Kalinga Institute's girls athlete surprised everyone in Yogasana

हम आपको बता दें कि देशभर में 17 विश्वविद्यालयों के 102 योग एथलीट हिस्सा लेने के लिए पहुंचे है, इस प्रतियोगिता के लिए सभी टीमें बुधवार  को काशी पहुंच गई थी और इन प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रुप मंगलवार को ही दे दिया गया था। तीन दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में नेशनल योगासन फेडरेशन के अलावा यूपी योगासन फेडरेशन के भी प्रतिनिधि हिस्सा लेने के लिए पहुंचने वाले है। 

IIT-BHU स्थित स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में योगासन की शुरुआत

Khelo India started with Surya Namaskar Kalinga Institute's girls athlete surprised everyone in Yogasana

यूपी के वाराणसी के IIT-BHU स्थित स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में बने श्रीनिवास इंडोर गेम्स में योगासन की शुरुआत की गई। इस प्रोग्राम की शुरुआत एरिना में सूर्य नमस्कार से हुई। इसके अलावा पांच अनिवार्य और चार वैकल्पिक आसन भी किए गए। इसी योगासन के आधार पर उन्हें अंक दिए जाएंगे। 

प्रतियोगिता में तीन आधारो पर होगा अंको का निर्धारण 

इन प्रतियोगिता में अंको का निर्धारण तीन आधारो पर किया जाएगा। इसमें खिलाड़ियों के योगासन आरंभ करने से लेकर समाप्त करने तक योगासन के दौरान उसकी स्थिरता व चेहरे के भाव को शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए देश भर के विशेष 31 जज योगा एथलीटों पर अपना नजर रखेंगे और विजेताओं के नाम को घोषित करेंगे। 

यह भी पढ़े: