ias
यूपी की अफरशाही में लोकसभा चुनावों से पहले सरकार द्वारा प्रशासनिक स्तर पर सुधार के लिए लगातार तबादला एकप्रेस दौड़ाई जा रही है। जहां बीते दिन उत्तर प्रदेश पुलिस को नया कार्यवाहक डीजीपी मिल गया है, तो वहीं दूसरी तरफ आज योगी सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। अपनी तबादला नीति के तहत अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में लगातार बदलाव के लिए सीएम योगी पहले से ही चर्चित है। क्योंकि बीते दिन महज डीजीपी के रिटायर्ड होने के बाद प्रदेश को नया डीजीपी नहीं मिला बल्कि जो अन्य 4 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अपने पद से रिटायर्ड हुए हैं उनके स्थानों को भी भरना है। ऐसे में अब आईपीएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट निकलने के भी कयासत लगने शुरू हो गए है।
योगी सरकार ने इन 5 आईएएस अफसरों के किए तबादले
एसीएस प्रधान वित्त द्विवेदी को उनके पद से हटाया गया है। उनके स्थान पर दीपक कुमार को एसीएस वित्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर का भी तबादला हुआ है। अब उन्हें सचिव कृषि बनाया गया है। राजशेखर के स्थान पर लोकेश एम कानपुर के नए कमिश्नर बने हैं। याशोद त्रषिकेष भास्कर को सहारनपुर का कमिश्नर बनाया गया है। यूपी में 5 IAS अफसरों के तबादले के बाद से जिलों के डीएम व एसपी के बड़े स्तर पर तबादला होने के संभावना जताई जा रही है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार कई आईएस-आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया जाना लगभग तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें-