लिफ्ट देने के बहाने महिला और उसकी 6 वर्षीय मासूम के साथ गैंगरेप
उत्तराखंड के रूड़की में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ कार में लिफ्ट देने के बहाने कार सवारों ने महिला और उसकी छह साल की बेटी के साथ गैंगरेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मां-बेटी को गंग नहर किनारे फेंककर फरार हो गए। आपको बता दें कलियर क्षेत्र निवासी एक महिला शुक्रवार की देर रात अपनी छह साल की बेटी के साथ रुड़की आ रही थी और सवारी के इंतजार में वह कलियर में गंग नहर के किनारे खड़ी थी तभी एक कार को आता देख महिला ने हाथ देकर रुकने का इशारा किया और फिर कार सवारों से रुड़की तक लिफ्ट मांगी| कार सवारों ने महिला को कार में बैठा लिया जिसके बाद उन्होंने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया|
लहूलुहान हालत में बच्ची को कराया अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार कार सवारों ने रुड़की और कलियर गंग नहर पटरी के बीच महिला को डरा धमकाकर उसके साथ गैंगरेप किया, इतना ही नहीं इन हैवानो ने महिला की 6 वर्षीय मासूम बच्ची को भी नहीं बख्शा और उसकी बेटी के साथ भी गैंगरेप किया| जब महिला ने शोर मचाया तब आरोपियों ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दे डाली | वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार मां और बेटी को गंग नहर पटरी के पास फेंकने के बाद फरार हो गए। महिला बेटी को लहूलुहान हालत में सिविल लाइंस कोतवाली पहुंची और पुलिस को आप बीती सुनाई। पुलिस ने फ़ौरन बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही महिला को साथ लेकर गंग नहर पटरी और रुड़की व आसपास क इलाकों में कार सवारों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका|
घटना पर क्या बोली पुलिस ?
पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात महिला की तहरीर पर गैंगरेप समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था और अभी तक की पड़ताल में सामने आया है कि महिला एक युवक के साथ थी और रुड़की आने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी। इस मामले में युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, जल्द ही पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा। पूरी घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है। रुड़की, कलियर और आसपास के इलाकों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है, साथ ही सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।
डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में मासूम!
सिविल अस्पताल में मासूम के भर्ती होने के बाद डॉक्टरों की टीम उसके उपचार में जुट गई। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए रात में ही सर्जरी की गई, सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि बच्ची की रात में सर्जरी की गई थी और शनिवार को भी एक सर्जरी की गई है। बच्ची का 3 घंटे आपरेशन चला है,मासूम की निगरानी के लिए डॉक्टरों की टीम लगाई गई है। बच्ची की हालत में अभी काफी सुधार आया है।