Badrinath Dham
देवभूमि उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई थी, हर साल लाखों की संख्या में श्रद्वालु दर्शन करने के लिए पहुंचते है। इस बार भी 9 दिन के अंदर रिकार्डतोड़ श्रद्वालु दर्शन के लिए पहुंचे। मौसम की मार को झेलकर भी भक्तों की आस्था डीग नहीं रही। इसी बीच बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाडिया ने भी अपनी नातिन के साथ बरदीनाथ धाम में दर्शन किए है।
अगं वस्त्र किया भेंट
फिल्म अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने अपनी नातिन के साथ बदरीनाथ धाम में दर्शन कर पूजा और अर्चना की। दर्शन के बाद उन्होंने बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के कार्यालय में समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट की। जहां समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उन्हें भगवान बदरी विशाल का प्रसाद और अंग वस्त्र भेंट किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-