pm modi
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की जनता को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाए रहते है। बीतें कुछ दिनों पहले ही सीएम धामी ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। लेकिन अब मोदी सरकार के नौ साल पूरे भाजपा ने 30 जून तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान के दौरान पीएम मोदी समेत पार्टी के दिग्गज नेता उत्तराखंड का दौरा करेंगे। तो वहीं पीएम मोदी की जनसभाएं कुछ सीमित जिलों में की जाएंगी।
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत
जनसंपर्क अभियान के तहत केंद्रीय मंत्रियों समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता लोकसभा क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित करेंगे। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान में बूथ से लेकर प्रदेश स्तर डोर टू डोर जाकर जनता को मोदी सरकार के नौ साल के कार्यों के बारे में बताकर जनता को लुभाने की कोशिश की जाएगी। प्रदेश में मोदी सरकारा द्वारा किए गए कार्य और योजनाओं के बारे में भी जनता को रुबरु कराया जाएगा।
जनता से रुबरु होंगे भाजपा पार्टी के कई नेता
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि अभियान के तहत 1 से 5 जून तक लोकसभा स्तर पर होने वाले मीडिया संवाद और इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर से संवाद में प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, अभियान प्रभारी अश्वनी त्यागी, सांसद नितिन पटेल भाग ले सकते है और इन जनसंपर्क अभियान के लिए कई नेताओं को निर्देश दे दिए गए है।
भाजपा अध्यक्ष ने चारधाम यात्रा को लेकर सीएम की तारीफ
इस बार चारधाम यात्रा में उत्तराखंड सरकारा द्वारा भी सुऱक्षा व्यवस्था के साथ-साथ धाम में आने वाले श्रद्वालुओं की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी धाम सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं को लेकर तारीफ की है। ऐसा माना जा रहा है कि चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
आगामी चुनाव को लेकर पार्टियों ने झोंकी ताकत
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत पूरी तरह से गरमाई हुई है, इस चुनावी जंग को जीतने के लिए पार्टी की ओस से सभी कवायद तेज कर दी गई है। सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता लगातार बैठके कर रहे है साथ ही जनता को लुभाने के लिए हर तरह की रणनीति बनाने में लगे हुए है। आगामी चुनावों के लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में पुरी तरह से जुटी हुई है।