Chardham Yatra 2023
चारधाम यात्रा के लिए 21 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण का आरंभ हो जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने तैयारी कर ली हैं। पहली बार यात्रा शुरू होने से दो महीने पूर्व तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए एडवांस बुकिंग आरंभ की जा रही है। इससे बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु यात्रा की योजना बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
21 फरवरी से शुरू होंगे पंजीकरण
आपको बता दें कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने से यात्रा पंजीकरण के लिए 21 फरवरी से पर्यटन विभाग की वेबसाइट को खोल दिया जाएगा। जब तक गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की सूचना मंदिर समितियों की तरफ से औपचारिक रूप से नहीं दी जाती है तब तक बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण होगा। जैसे कि गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिर समितियों की तरफ से तिथि का एलान किया जाता है। उसी दिन इन धामों के लिए श्रद्धालु पंजीकरण कर पाएंगे। चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग द्वारा पंजीकरण के लिए अलग-अलग विकल्प दिए गए हैं। विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in, व्हाट्सअप, टोल फ्री नंबर-0135-1364, touristcareuttarakhand एप से भी पंजीकरण करने की सुविधा है.
प्रदेश और बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण अनिवार्य
आपको बताते चलें कि चारधाम यात्रा के लिए प्रदेश और बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण करना बेहद जरुरी है। बिना पंजीकरण के दर्शन की परमिशन नहीं दी जाएगी। इस बार ऑफलाइन पंजीकरण के लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर काउंटर ओपन नहीं होंगे। ऋषिकेश स्थित यात्रा कार्यालय में ही एक काउंटर को खोला जाएगा।
ये भी पढ़ें: