Chardham Yatra 2023: मौसम की मार के बीच भी कम नहीं हुई श्रद्वालुओं की आस्था, इस साल रिकॉर्डतोड़ आए श्रद्वालु 


Char dham yatra 2023

Char dham yatra 2023



By SAKSHI Posted on: 22/05/2023

उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई थी, दर्शन करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में दर्शन करने के लिए पहुंचते है। लेकिन कपाट खुलने के बाद से ही मौसम श्रद्वालुओं के लिए बड़ी चुनौती बना गया था। मौसम में आए अचनाक बदलाव के बाद भी लोगों की आस्था में किसी तरह की कोई कमी नहीं देखी गई। फिर भी श्रद्वालुओं के मन में दर्शन करने के लिए काफी उत्साह देखा गया। 

इस साल रिकॉर्डतोड़ पहुंचे श्रद्वालु

चारधाम को खुले हुए एक महीना पूरा हो चुका है, अगर हम बात करें तो 12 लाख 36 हजार 11 श्रद्धालु चारों धाम के दर्शन कर चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 4 लाख 27 हजार 214 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे। जबकि, बदरीनाथ में 3 लाख 25 हजार 578, यमुनोत्री में 2 लाख 53 हजार 562 और गंगोत्री में 2 लाख 29 हजार 657 श्रद्धालु दर्शन कर चुके है।

पिछले साल के मुताबिक, इस बार भारी भीड़

अगर हम इस साल की बात करें, तो पिछले साल के मुताबिक इस साल श्रद्वालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ धाम में देखने को मिल रही है। इसकी एक वजह केदारपुरी का नया स्वरूप भी हो सकता है। मंदिर समिती की ओर से श्रद्वालुओं के लिए इस बार कई नई सुविधाएं की गई है और दर्शन करने के लिए श्रद्वालुओं को टोकन दिए जाते है ताकि, भीड़ एकत्रित न हो सकें। 

मौसम में आए बदलाव के बीच कम नहीं हुई श्रद्वालुओं की आस्था

चारधाम के शुरु होने के बाद ही उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली थी। जिसके बाद बीतें कुछ दिनों तक बर्फबारी और बारिश का सिलसिला लगाता जारी रहा। सबसे ज्यादा लोगों को समस्या केदारनाथ धाम में दर्शन करने के दौरान हुई। तो वहीं मौसम की वजह से प्रशासन को कई दिनों तक यात्रा को स्थगित करना पड़ा। साथ ही तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया था। लेकिन मई के शुरुआती हफ्तें में मौसम सामान्य हुआ जिसके बाद श्रद्वालुओं के मन में काफी उत्साह देखने को मिला। 

यह भी पढ़े: