Chardham Yatra: चारधाम यात्रा से पहले किन नियमों का करना होगा पालन?


UTTARAKHAND

UTTARAKHAND



By SAKSHI Posted on: 04/04/2023

उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरु होनी है.जिसके लिए श्रद्वालुओं में काफी उत्साह है.वहीं उनकी सुविधाओं का इस बार विशेष ध्यान रखा जाएगा. लेकिन हाल ही में सरकार ने चारधाम यात्रा को पूरा करने के लिए ग्रीन कार्ड मान्य होगा इस कार्ड के जरिए वाहनों को ट्रिप कार्ड लेना होगा.ट्रिप कार्ड प्रत्येक ट्रिप के लिए अलग-अलग बनवाना जरुरी होगा।

ग्रीन कार्ड बनने हुए शुरु

 सोमवार से ऋषिकेश में ग्रीन कार्ड बनने शुरू हो गए हैं एआरटीओ कार्यालय से परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने ग्रीन कार्ड जारी कर दिए है. पहले दिन 10 ट्रांसपोर्टरों को ग्रीन कार्ड जारी करे गए. मंत्री का कहना है कि इस साल चारधाम यात्रा के लिए 350 बसें रिजर्व होगी जबकि इस बार स्कूल की बसों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

परिवहन मंत्री ने सुविधाओं की दी जानकारी

चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा में यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. यात्रा में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा.उन्होंने कहा कि चारधाम के चरम पर होने के कारण बसों की कमी न पड़े इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से बसों की पूर्ति करने के लिए दूसरे प्रदेशों के ट्रांसपोर्टरों से बात की जा रही है।

46 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री आने की उम्मीद

पिछले साल 46 लाख तीर्थयात्री आए थे इस बार पिछली साल से ज्यादा तीर्थयात्री आएंगे. पहले जो कंमिया रह गई थी. उनको इस साल पूरा कर लिया जाएगा. चारधाम यात्रा मार्ग पर बस चालक-परिचालकों के लिए खाना और विश्राम करने के इंतजाम भी किए जा रहे है.जाम के कारण यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके भी इंतजाम किए जा रहे है. चारधाम यात्रा से पहले रोडवेज की अनुबंधित 200 सीएनजी बसें और 60 इलेक्ट्रिक बसें भी रहेंगी।

किसका बना पहला ग्रीन कार्ड और कौन मौजूद रहा

पहला ग्रीन कार्ड चौहान टूरिस्ट टैक्सी सर्विस स्वामी के मेघ सिंह चौहान के नाम बनाया गया.इस अवसर पर मेयर अनीता ममगाईं, रोटेशन के अध्यक्ष संजय शास्त्री, रोटेशन के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज ध्यानी, गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय समिति के पदाधिकारी विनोद प्रसाद भट्ट, योगेश उनियाल, भोपाल सिंह नेगी, आरटीओ सुनील शर्मा, द्वारिका प्रसाद, अरविंद पांडे, मोहित कोठारी, प्रदीप रौथाण, विकास सिंह आदि मौजूद रहें।
 

यह भी पढ़े: