jhanda ji mela
उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित किए गए दरबार साहिब के श्री झंडाजी मेला में शामिल भक्त आज परिक्रमा निकालेगें। जिसके पूर्व ही परिक्रमा के दौरान यातायात नियमों के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पढ़े उसके लिए विभिन्न मार्गों और बाजारों से होते हुए परिक्रमा को निकालने से पूर्व ही रूट डायवर्जन की जानकारी साझा कर दी है।
पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर किया रूट डायवर्ट
दरअसल परिक्रमा में शामिल होने के लोगों का भारी हुजूम मौके पर पहुंचा हुआ है। इसके लिए परिक्रमा में शामिल वाहनों के मार्गों पर पहुंचने के लिए रूट डायर्वजन किया गया है। परिक्रमा के समाप्त होने के बाद यातायात को सामान रूप से चलाया जाएगा। एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे का कहना है कि मार्ग पर यातायात संचालन के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। जनता से भी सहयोग की अपील की गई है।
परिक्रमा गुरजरेगी इस रूट से
श्री दरबार साहिब, सहारनपुर चौक, कांवली रोड, एसजीआरआर बिंदाल, तिलक रोड, बिंदाल कट, घंटाघर, पलटन बाजार, लक्खीबाग, सहारनपुर चौक, बांबे बाग, समाधि स्थल।
यह रहेगा रूट डायवर्जन प्लान
- दरअसल पुलिस विभाग ने नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुंचने के बाद कांवली रोड से चौक की तरफ आने वाले भारी वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। बल्लीवाला चौक से आने वाले यातायात को बल्लूपुर-जीएमएस रोड और लक्ष्मण चौक की तरफ आने वाले यातायात को पार्क रोड की ओर निकाला जाएगा।
- सहारनपुर चौक से कोई भी वाहन कांवली रोड और झंडा साहिब तरफ नहीं निकलेगा।
- प्रवेश के दौरान परिक्रमा कर रहे काफिले के पीछे वाला हिस्सा कांवली रोड से खुड़बुड़ा मोहल्ले में प्रवेश के बाद ट्रैफिक को सामान्य चलाया जाएगा।
- परिक्रमा के आगे चल रहे काफिले के बिंदाल रोटरी पहुंचने पर बल्लूपुर, किशननगर, बिंदाल की ओर से आने वाला ट्रैफिक बिंदाल कट से चौकी के सामने कैंट होते हुए दिलाराम की तरफ घंटाघर की तरफ निकाला जाएगा।
- दर्शन लाल चौक से बल्लूपुर जाने वाले वाहन घंटाघर से रॉन्ग साइड होते हुए बिंदाल कट से बल्लूपुर की तरफ निकाला जाएगा।
- ओरिएंट से चकराता रोड की ओर जाने वाला यातायात घंटाघर से रॉन्ग साइड से होते हुए बल्लूपुर जाएगा।
- प्रभात कट और टैगोर विला वाले कट को बंद रहेगा।
- परिक्रमा में शामिल वाहनों के पीछे चल रहे लोग पलटन बाजार में प्रवेश के बाद यातायात को सामान्य करा जाएगा।
- श्री दरबार साहिब से चलने पर श्रद्धालुओं के गेट पर पहुंचने से पहले गऊघाट पर स्थित कट को खोला जाएगा और रेलवे गेट से सहारनपुर रोड की तरफ जाने वाले लोगों को गऊघाट कट पर रोक-रोककर चलाया जाएगा।
- गऊघाट के पार होते ही यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।
नगर परिक्रमा का अगला हिस्सा मातावाला बाग पहुंचने से पहले निरंजनपुर मंडी से लालपुल की ओर आने वाले यातायात को कमला पैलेस की ओर डायवर्ट किया जाएगा और लालपुल से मातावाला बाग की ओर आने वाले यातायात को निरंजनपुर मंडी की ओर भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें-
UP Congress नेताओं की पुलिस से भिड़ंत... अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए
उमेश पाल हत्याकांड : अतीक की पत्नी हाईकोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए लगाएगी अर्जी