uttarakhand news
पीएम मोदी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार के नौ साल पूरे वाली भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बना ली है, भाजपा द्वारा शुरु किए गए जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को यूपी के पांच लोकसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। पूर्व सीएम 2 जून को देहरादून से रवाना होकर आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने के लिए जाएंगे।
भाजपा ने शुरु किया महा जनसंपर्क अभियान
भाजपा द्वारा शुरु किए गए जनसंपर्क अभियान के लिए पार्टी के दिग्गज नेताओं की ड्यूटी अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में लगाई है। विभिन्न नेता डोर टू डोर जाकर मोदी सरकार के नौ साल के कार्यो के बारे में बताकर जनता को लुभाने की कोशिश की जाएगी। हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत समेत अन्य नेताओं के साथ ही अब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी उत्तर प्रदेश में जनसंपर्क की जिम्मेदारी सौंपी गई।
लोकसभा के पांच क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह को पांच लोकसभा क्षेत्रों आजमगढ़, बलिया, बांसगांव, सलेमपुर व देवरिया जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि लोकसभा की इन पांचों सीटों पर भाजपा का कब्जा ही रहा है, लेकिन वर्तमान की बात की जाएं तो भाजपा इस समय वहां मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है।