Uttarakhand News
फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री कंगना रनौत अपने दिनचर्या के लेकर वैसे तो हमेशा चर्चा में बनी ही रहती है, इसी कड़ी में कल देर शाम कंगना रनौत खानपुर विधायक के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे के लिए उत्तराखंड पहुंची हैं वहां पहुंचकर श्री दक्षिणकाली मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और भगवान का आर्शीवाद लिया। इसके बाद उन्होंने गंगा के घाट पर जाकर पूजा की. और देश की सुख सृमद्वि का कामना करी। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर और श्री दक्षिणकाली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज से भी आशीर्वाद लिया।
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी हुई चर्चा
कंगना रनौत का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव की चर्चा अभी से ही हर राज्य में हो रहीं है. परंतु 2024 के लोकसभा चुनाव भी वहीं किया जाएगा, जहां 2019 को चुनाव हुआ था। केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहें इस अभियान से गंगा को लेकर लोगों को जागरुकता आ रहीं है. परंतु पहले ऐसा नहीं था पीएम मोदी मानवता के साथ धर्म के लिए भी कल्याण कर रहे हैं। और कहा कि यदि उत्तराखंज में फिल्म शूट करने का मौका मिला. तो वह जरुर करेगी। कंगना मुख्य तीर्थ स्थानो पर दर्शन करने के लिए जरुर जाएगी।