Uttrakhand: उत्तराखंड में भारी वजन उठाने वाले ड्रोन का होगा निर्माण, आपदा के समय साबित होंगे रामबाण


heavy lifting drone

heavy lifting drone



By Vinit Mandrai Posted on: 17/02/2023

प्रदेश में अब भारी वजन उठाने वाले ड्रोन भी बनाए जाएंगे। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव पास होने पर इस दिशा में काम आरंभ हो जाएगा, जिसके बाद आपदा के समय भारी वजन उठाने वाले ड्रोन से इस क्षेत्र में नई क्रांति होगी।

इस समय हल्के ड्रोन हैं प्रचलन में

आपको बता दें कि अभी तक हल्के वजन उठाने वाले ड्रोन प्रचलन में हैं। आईटीडीए एक निजी कंपनी के साथ मिलकर रोजाना उत्तरकाशी से देहरादून तक ब्लड सैंपल ड्रोन के जरिए ला रहा है लेकिन यह ड्रोन एक सीमा तक ही वजन उठाने में सक्षम हैं। अब आईटीडीए ने 60 किलो तक के भारी वजन उठाने वाले ड्रोन तैयार करने का निर्णय किया है। इस तरह के ड्रोन के बजट का प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया गया है। केंद्र से मुहर लगने के बाद ड्रोन तैयार होंगे।

आपदा के समय आएंगे बहुत काम

बता दें कि आपदा बहुल प्रदेश में भारी वजन उठाने वाले ड्रोन जीवनदायी सिद्ध हो सकते हैं। इन ड्रोन से जहां आपदा प्रभावितों तक भोजन, खाद्य पदार्थ, आवश्यक सेवाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा तो वहीं दवाइयां भी भेजी जाएगी। इन ड्रोन को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर चलाने की योजना बनाई गई है।

ये भी पढ़ें: