uttarakhnad
उत्तराखंड से सीएम पुष्कर सिंह धामी राजधानी दिल्ली में 3 दिवसीय दौरे के लिए आज पहुंचेंग। सीएम धामी 27 मई को पीएम मोदी मोदी की अध्यक्षता में होने जा रही नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भी हिस्सा लेने वाले हैं। इस दौरान सीएम धामी उत्तराखंड को 2025 तक दी जाने वाली तमाम सौगातों के बारे में भी बताएंगे। जो उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार स्तर पर उठाए गए कदमों के बारे में भी सीएम धामी जानकारी साझा करेंगे।
कराएंगे अवगत
गौरतलब है कि इस समय सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कई तरह की परियोजनाओं को अंतिम चरण तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में नीति आयोग की होने वाली इस बैठक में सीएम धामी अपने एजेंडे के रूप में राज्य को सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, स्वास्थ्य शिक्षा, कौशल विकास आदि के क्षेत्र में राज्य की प्रगति के साथ ही भावी लक्ष्यों के बारे में भी अवगत करवाएंगे।
यह अधिकारी रहेंगे मौजूद
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सीएम धामी के साथ मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम व मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी भी दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में पहुंचेंगे। इस दौरान एमएसएमई, अवस्थापना व निवेशक, नीतियों और नियमों का सरलीकरण, महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य, पोषण, कौशल विकास और शिक्षा के अलावा पीएम गति शक्ति पोर्टल के बारे में चर्चा की जाएगी।
कई बातों पर होगी चर्चा
पीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा साल 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उत्तराखंड टीम इंडिया द्वारा किस तरह से अपने कार्य को आगे बढ़ाने में सफल रही है उसके बारे में भी बताएंगे। मुख्यमंत्री अपनी बात को रखते हुए बैठक के दौरान सीएम सशक्त उत्तराखंड @25 के विकास के रोडमैप के बारे में चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें-
सपा के गण में आज सीएम योगी, माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का करेंगे अनावरण