पीएम मोदी का वर्चुअल संबोधन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नगर निकाय चुनाव के दौरान जमकर रैलिया की थी और उन्होंने कहा था कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बात कही थी। ऐसे में आज पीएम मोदी ने उत्तराखंड के देहरादून में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया गया। इसके लिए रेलने स्टेशन को फूलों से पूरी तरह से सजा दिया गया है।
पीएम मोदी ने किया वर्चुअल संबोधन
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का वर्चुअली संबोधन करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोगों को वंदे भारत ट्रेन की बधाई देता हूं। दिल्ली से देहरादून वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। पूरे विश्व में भारत की चर्चाएं की जा रही है, वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह स्वदेश में निर्मित है। तो वहीं,चारधाम यात्रा हर साल एक नया रिकॉर्ड बना रही है, विश्व के लोग भारत आना चाहते है। देश में डबल इंजन की सरकार डबल गति से काम कर रही है और शहर को विकास की ओर लेकर जाना चाहती है। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। देवभूमि आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनाया जाएगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहीं अहम बातें
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज बहुत सौभाग्य का दिन है, पीएम आज देवभूमि को वंदे भारत की बहुत बड़ी सौगात दे रहे हैं. आज से 10 साल जब रेलवे की विकास की बात आती थी, तो केंद्र सरकार की तरफ से 187 करोड़ रुपए मिलते थे और 2014 में मोदी जी जब आए तो उन्होंने तुरंत उत्तराखंड के लिए फंड की व्यवस्था की. उत्तराखंड में रेलवे के लिए 2000-4000 करोड़ रुपए तक की व्यवस्था की और इस बार उन्होंने 5000 करोड़ रुपए की व्यवस्थाएं की गई।
सीएम धामी ने कहीं अहम बातें
इस दौरान उत्तराखंड के सीएम धामी ने उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और रेलमंत्री का ध्नयवाद किया है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन की सौगात के हम इनका आभार करते है, सीएम ने कहा कि आज देवभूमि के लिए ऐतिहासिक दिन है। तो वहीं, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्रति पीएम का शुरु से ही विशेष लगाव रहा है, आज पहाड़ पर ट्रेन चलाने का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है।