CM DHAMI
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड के प्रति जो विशेष लगाव है, वह उनके विजन से कई परियोजनाएं में दिख रहा है। इन्ही परियोजनाओं का नतीजा है कि आज उत्तराखंड में सड़क, रेल, नगर विकास, बद्री-केदार प्रोजेक्ट, हवाई अड्डे, हेली एयर स्ट्रिप्स जैसे तमाम कार्य अपने आगाज से शुरू होकर अंतिम पड़ाव तक पहुंच चुके हैं। इसी के माध्यम से राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिली है। यह हिमालयी राज्य के लिए काफी ज्यादा जरूरी थी। साथ ही देवभूमि की क़ानून व्यवस्था बनाए रखते हुए सरकार मूल स्वरूप को बनाए रखने का काम कर रही है। बीते दिन पीएम मोदी ने देवभूमि को वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में बड़ी सौगात दी। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के विकास के लिए निर्धारित 9 रत्नों के बारे में बात की। जिसके जरिए डबल इंजन की सरकार पहाड़ी राज्य की तस्वीर बदलने के लिए काफी ज्यादा कारगर साबित रही। इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम धामी की तमाम मुहिम की न केवल सराहना कि बल्कि उनकी पीठ भी थपथपाई। गौरतलब है कि पुष्कर सिंह धामी राजधानी दिल्ली के 3 दिवसीय दौरे पर भी जाएंगे।
आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनाने की इच्छा
उत्तराखण्ड को न केवल भारत अपितु विश्व की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनाने की इच्छा प्रधानमंत्री की है और राज्य सरकार इस दिशा में लगातार काम भी कर रही है। पीएम मोदी उत्तराखंड के सीएम की प्रशंसा करते हुए यह भी कहा कि, ️देवभूमि के विकास के नवरत्न अलग-अलग परियोजनाएँ है। इन परियोजनाओं को सीएम धामी ने समय रहते पूरा करने के लिए नवरत्नों को माला को पिरोने का काम किया है। इतना ही नहीं पीएम ने सीएम धामी की पीठ थमथपाते हुए कहा कि उन्हें अपने कोहिनूर पर पूरा भरोसा जताया है।
यह भी पढ़ें-