20 मई को खुल जाएंगे hemkund sahib के कपाट, सेना के जवान हिमखंड को काटकर बना रहे हैं रास्ता 


हेमकुंड साहिब

हेमकुंड साहिब



By MADHVI TANWAR Posted on: 29/04/2023

देवभूमि उत्तराखंड में जहां एक तरफ जहां आस्था का जनसेलाब चारधाम में देखने को मिल रहा है। तो आगामी 20 मई को सिक्खों के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तारीखे भी नजदीक आ रही है। जैसे-जैसे तारीखे नजदीक आती जा रही है। तो इसी के साथ हेमकुंड साहिब में बर्फ को हटाने का सारा काम वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। 

20 मई को खुल जाएंगे कपाट

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड में स्थित हेमकुंड साहिब और वहां मौजूद कुंड भी भारी बर्फबारी के कारण पूरी तरफ ढंक जाता है। जिसकी वजह से 20 मई को कपाट खुलने से पहले दुर्गम रास्तों के बीच से बर्फ को हटाने का काम एक बड़ी चुनौती बन जाता है। क्योंकि अधिक ऊंचाई पर होने के कारण वहां स्थित पवित्र सरोवर पूरी तरह से वर्फ की तरह जम जाता है। ऐसे में रास्तों पर से बर्फ को हटाने का काम इस बार पुलिस व अन्य कर्मियों के साथ सेना ने भी उठा लिया है। 

जवानों के बुलंद हौंसलों के आगे मौसम भी पस्त

इस बार हेमकुंड साहिब मार्ग से बर्फ हटाने के लिए 418 (इंजिनियर कोर) सेना के जवानों में मोर्चा संभाल लिया है। क्योंकि पीछले कई दिनों से बर्फबारी रूक रूककर हो रही है। ऐसे में सेना के जवानों को इस काम में काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन जवानों के आगे मौसम भी पस्त दिखाई दे रहा है।   

यह भी पढ़ें-