दिव्य चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का इंतजार होगा खत्म
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए हर साल सभी श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार करते हैं, कि इस साल उन्हें भी चारधाम यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। इस दिव्य चारधाम यात्रा पर जाने के लिए सभी श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म होगा। क्योंकि चारधाम यात्रा इस वर्ष 22 APRIL से शुरू हो रही है और 25 APRIL को केदारनाथ और 27 APRIL को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु जीएमवीएन (GMVN) के गेस्ट हाउस में ऑनलाइन कमरों की बुकिंग कर रहे हैं। अभी तक 16 FEB से 10 MARCH 2023 तक पांच करोड़ की बुकिंग की जा चुकी है।
बोले पर्यटन मंत्री
दरअसल, पर्यटन मंत्री का कहना है कि देश दुनिया से आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुगम और सुरक्षित व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बार भी बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का एक नया रिकॉर्ड बनेगा। आगे कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए 2.50 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें केदारनाथ धाम के लिए 1.39 लाख और बदरीनाथ धाम के लिए 1.14 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।
ये भी पढ़ें