Posted on: 2022-05-31 07:49:07
UPSC 2021 Result : जसपुर के अर्पित चौहान ने यूपीएससी में हासिल की 20वीं रैंकऊधमसिहनर जिले के जसपुर निवासी शिक्षक शिक्षिका के पुत्र अर्पित चौहान ने यूपीएससी की परीक्षा में 20वीं रैंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उनके घर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। मोहल्ला चमन बाग कॉलोनी निवासी अर्पित चौहान के पिता बलकरन सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूत मिल में प्रधानाध्यापक हैं। जबकि मां अनीता चौहान जीजीआईसी में प्रवक्ता हैं। अर्पित चौहान ने बताया कि इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई उन्होंने मारिया स्कूल काशीपुर से ग्रहण की।
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से बीटेक किया।
बीटेक के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी थी। पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली। दूसरे प्रयास में अर्पित को 297वीं रैंक आई। लेकिन इस रैंक पर उन्हें आइएस नहीं मिल सकता था। जबकि वह आईएएस बनाना चहते थे। इसलिए उन्होंने तीसरा प्रयास किया। तीसरे प्रयास में उसकी 20वीं रैंक आई है।उधर अर्पित चौहान की इस सफलता पर उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल, अजय अग्रवाल, तरुण गहलोत, अमित त्यागी, मनोज शर्मा, भूपेंद्र सिंह, गीता चौहान, मनमीत शर्मा, विनय चौहान, डॉ सुदेश, के जी पाठक, आसाराम चौधरी आदि शामिल हैं। Edited by - Abhishek pandey
2 - Comments
Great story, I love it
Entertainment news is best on your channel Good!