Uttarakhand- जोशीमठ में खतरा बरकरार या है कोई सुधार, जानिए पूरी खबर


जोशीमठ में खतरा बरकरार

जोशीमठ में खतरा बरकरार



By शुभम पाठक Posted on: 02/02/2023

जोशीमठ में भू-धंसाव क्षेत्र में पड़ी दरारों में बीते एक हफ्ते से कोई इजाफा नहीं हुआ है। जिसके बाद केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान CBRI की टीम ने 14 जनवरी को नगर क्षेत्र के प्रभावित क्षेत्र के करीब 50 भवनों में क्रैकोमीटर स्थापित किए थे। जिसके बाद CBRI के एक वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में किसी भी क्रैकोमीटर में दरारें बढ़ने की कोई रीडिंग दर्ज नहीं हुई है जिससे शेष बचे क्षतिग्रस्त भवनों पर फिलहाल क्रैकोमीटर नहीं लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्रैकोमीटर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
 

बिजली का पोल हटाने का कार्य शुरू
जोशीमठ भू-धंसाव क्षेत्र सिंहधार वार्ड में ऊर्जा निगम ने धंसाव की चपेट में आए बिजली के पोलों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। बता दें कि ये पोल सुरक्षित स्थानों पर पुनः स्थापित किए जाएंगे। पोल के साथ साथ बिजली के तार भी शिफ्ट किए जा रहे हैं। जिसके बाद ऊर्जा निगम के EE अमित सक्सेना ने बताया कि नगर क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बाधित न हो इसके लिए भू-धंसाव क्षेत्र के बिजली के पोल व तार सुरक्षित स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। वहीं संवाद मलारी इन और माउंट व्यू होटल का ध्वस्तीकरण कार्य 19वें दिन भी लगातार जारी रहा। मलारी इन होटल का ध्वस्तीकरण बदरीनाथ हाईवे के लेवल तक कर दिया गया है जबकि माउंट व्यू होटल की एक मंजिल की दीवारें तोड़ी जा रही हैं।

ये भी पढ़े