Uttarakhand- हरिद्वार सीट को लेकर हरीश रावत और हरक सिंह आमने-सामने


हरक सिंह के दावेदारी पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कही ये बातें   

हरक सिंह के दावेदारी पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कही ये बातें   



By शुभम पाठक Posted on: 09/02/2023

2024 में होने वाले लोकसभा की तैयारी शुरू हो गई है। जिसके चलते उत्तराखंड के हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस में अभी से दरार दिखने लगा है। बता दें कि इस सीट पर हरक सिंह रावत की दावेदारी की खबरे सामने आ रही है, जिसपर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि 2016 की बगावत की बात राज्य के लोग भूले नहीं हैं। याद दिला दें कि हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद रहे हरीश रावत पिछला चुनाव यहीं से लड़ना चाहते थे। लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें नैनीताल से चुनाव लड़ाया, जहां से वह हार गए थे। इसी कारण पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत की निगाहें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हरिद्वार लोकसभा सीट पर लगी हैं। ऐसे में पिछले दिनों जब पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने हरिद्वार सीट से चुनाव लड़ने का शिगूफा छोड़ा तो कांग्रेस की सियासत में हलचल मच गई। और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मीडिया को 2016 की बगावत को लेकर बयान दे दिया। जिसमे उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता दुखी है। हम कैसे उसे समझाएं। 2016 एक कटुतम अध्याय है। एक कपटपूर्ण रचना के जरिये लोकतंत्र के साथ महापाप हुआ।

हरक सिंह ने भी दिया अपने अंदाज में उत्तर
पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत के टिप्पणी पर जवाब देते हुए  हरक सिंह रावत ने कहा कि 2016 की बगावत की बात करना ठीक नहीं है। सभी को 2024 लोकसभा चुनाव पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी को दिक्कत थी तो उसी दिन बोलना चाहिए था, जिस दिन कांग्रेस में शामिल हुआ था। अब एक साल से ज्यादा का समय हो गया है, इन बातों का कोई मतलब नहीं है। इससे पार्टी कमजोर ही होगी।

ये भी पढ़े