Uttarakhand Weather: पहाड़ से मैदान तक बारिश ने याद दिलाई गुलाबी ठंड, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का येलो अलर्ट


Uttarakhand Weather

Uttarakhand Weather



By MADHVI TANWAR Posted on: 01/05/2023

देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी ने जहां लोगों को राहत पहुंचाई हैं। तो वहीं दूसरी देवभूमि उत्तराखंड में मौसम की खराबी चारधाम यात्रा को प्रभावित करने की पूरी कोशिश कर सकती है। जहां मैदानी क्षेत्र में मौसम सुहावना बना हुआ है। तो वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और तेज बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। बिगड़ते मौसम के कारण राजधानी देहरादून के साथ-साथ मैदान हिस्सों में बारिश की संभावना है। तो अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी है। यमुनोत्री समेत यमुना घाटी में लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी के कारण तीर्थ यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। 

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

देवभूमि में क्योंकि चार धामों में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में भारी बारिश और बर्फबारी लगातार जारी है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से येला अलर्ट जारी कर दिया गया है। मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश को लेकर पहले से ही संभावनाए जताई गई थी। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक 3500 मीटर से ज्यादा उंचाई वाले क्षेत्रों में तेज बारिश और बर्फबारी होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा अन्य इलाकों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की भी आशंका है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है।

यह भी पढें-