एप्पल भारत में पहली बार बनाएगा अलग बिक्री क्षेत्र


Apple

apple



By Rahul Gambhir Posted on: 10/03/2023

एप्पल इसी साल देश में पहला रिटेल आउटलेट खोलने की तैयारी में  है। कंपनी भारत में नयी शुरुआत के लिए अपने प्रमुख आशीष चौधरी को प्रमोट कर रही है। अब वे सीधे एप्पल के प्रोडक्ट सेल्स के प्रमुख माइकल फेंगर को रिपोर्ट करेंगे।

प्रमुख आशीष चौधरी को कंपनी करेगी प्रमोट

एप्पल भारत में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। यह भारत पर ज्यादा फोकस करने के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार के प्रबंधन में बदलाव कर रही है। पहली बार कंपनी में भारत को एक अलग सेल्स रीजन बनाया जा रहा है। एप्पल इसी साल देश में पहला रिटेल आउटलेट खोलने की तैयारी में  है। कंपनी भारत में अपने प्रमुख आशीष चौधरी को प्रमोट कर रही है। अब वे सीधे एप्पल के प्रोडक्ट बिक्री के प्रमुख माइकल फेंगर को रिपोर्ट करेंगे। 

भारत में चीन की तरह होगा काम 

पिछली तिमाही में भारत में कंपनी की बिक्री 5 फीसदी तक घट गई थी। जो कंपनी के लिए काफी चिंताजनक रहा है।  कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कंपनी के परिणाम के अवसर पर कहा कि एप्पल भारतीय बाजार पर बहुत जोर दे रही है। भारत में उसी तरह काम किया जा रहा है जैसे उसने पहले चीन में किया था। 

यह भी पढ़े-