Pakistan financial crisis
पाकिस्तान इस समय कंगाली की कगार तक पहुंच चुका है। ऐसे में जहां आम जनता को भूखमरी की मार झेलनी पड़ रही है। तो वहीं दूसरी तरफ बेहाली और मंहगाई की इस मार के बाद वहां अपना व्यापार खड़ा करने वाली कई नामचीन कंपनियां भी अपना बोरिया बिस्तर गोल करते वतन वापसी कर रही हैं। बीते दिनों होंडा कंपनी ने बताया कि मार्च के बाकी दिनों में अब प्रोडक्शन नहीं होगा। सप्लाई चैन में दिक्कत की वजह से कंपनी को प्लांट पर ताला लगाने का फैसला लेना पड़ा है।
होंडा ने लगाया प्लॉंट पर ताला
पाकिस्तान का दिवालिया निकल चुका है, महंगाई की वजह से जनता त्रस्त है। रोजगार घट रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान में बड़ी-बड़ी कंपनियां बंद हो रही हैं। अब दुनियाभर में मशहूर होंडा कंपनी (Honda Cars) ने पाकिस्तान में प्लांट बंद करने का निर्णय ले लिए है। कंपनी के मुताबिक, मार्च के बचे दिनों में अब प्रोडक्शन नहीं होगा. सप्लाई चैन में दिक्कत की वजह से कंपनी को प्लांट पर ताला लगाने का फैसला लेना पड़ा है. कंपनी ने बताया कि पाकिस्तान की वर्तमान आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, आयात पर पाबंदी की वजह से कच्चे माल की सप्लाई में लगातार दिक्कतें आ रही हैं।
विदेशी निवेश भी रूका
दरअसल पाकिस्तान की कंगाली के पीछे जहां उनके खुद के ही लोग जिम्मेदार है, तो वहीं दूसरी तरफ अब पाकिस्तान में विदेशी भुगतान भी रूक गया है। विदेशी फंड के रूकने से पाकिस्तान की दिक्कतें बढ़ गई है। ऐसे में होंडा जैसी कई कंपनियां अब वहां निवेश नही करना चाहती। यही कारण रहा है कि होंडा ने प्लांट बंद करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़े-
https://tv100.news/details/international/apple-will-create-a-separate-sales-area-for-the-first-time-in-india
https://tv100.news/details/international/in-the-last-6-months-these-10-big-companies-laid-off-employees