Happy Friendship Day पर अपने जिगरी यारों को इस फ्रेंडशिप डे इस खास अंदाज में करें विश..


Happy Friendship Day 2023

Happy Friendship Day 2023



By sakshi dubey Posted on: 06/08/2023

हमारे जीवन में दोस्‍ती का रिश्‍ता जन्‍म से नहीं मिलता, इसे हम खुद अपने व्यवहार से बनाते है। लेकिन खुद से बनाया हुआ ये रिश्‍ता इतना खूबसूरत होता है कि इसे शब्‍दों में बयां कर पाना आसान नहीं है। एक सच्‍चा दोस्‍त आपके सुख और दुख दोनों में आपके साथ भाई की तरह खड़ा होता है। एक गुरू की तरह मार्गदर्शक होता है। तो वहीं, भारत में हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस साल 2023 में फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त को मनाया जा रहा है। 

1. क्यूं मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यूं गम को बांट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त

2. जब ईश्वर दो लोगों को खून के रिश्ते में
ना बांधने की गलती कर बैठता है,
तब वह दुनिया में सच्चे दोस्तों को बनाकर
अपनी इस गलती को सुधारता है.

3.इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया
जब मैं यहां हूं तो तेरा क्या काम है? 
तो दोस्ती ने मुस्कुराते हुए कहा
जहां तू नाकाम है वहां मेरा ही नाम है

4. कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता
कुछ दिन बात ना करने से बेगाना नहीं होता
दोस्ती में दूरियां तो समय-समय पर आती रहती है
पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता

यह भी पढ़े: