Asia Cup 2023- एशिया कप की मेजबानी को लेकर बवाल, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बुलाई आपातकालीन बैठक


एशिया कप की मेजबानी को लेकर बवाल

Asia Cup 2023



By शुभम पाठक Posted on: 04/02/2023

एशिया कप 2023 लगातार सवालों के घेरे में चल रहा है। जिसका कारण ये है कि इस बार पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करने वाला है। जिसको लेकर BCCI के अध्यक्ष जय शाह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर 2023 में हो रहे एशिया कप की मेजबानी  पाकिस्तान करता है तो भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने  एशियन क्रिकेट काउंसिल को एक चिट्ठी लिखी थी। जिसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल  एक  इमरजेंसी बैठक बुलाई है। मीटिंग बहरीन में होनी है।  जिसमें एशियन क्रिकेट काउंसिल  के अध्यक्ष और BCCI के सचिव  जय शाह भी शामिल रहेंगे । BCCI की माने तो जय शाह  का फैसला अब भी कायम है,वहीं BCCI के सूत्रों की माने तो पाकिस्तान में एशिया कप होने की उम्मीद बेहद कम है ऐसे में एशिया कप को UAE या Srilanka  शिफ्ट किया जा सकता है,। ऐसे में पाकिस्तान के सामने एशिया कप की मेजबानी छीनने का  खतरा मंडरा रहा है, इसी  मामले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने यह बैठक बुलाई है, इस मीटिंग को लेकर नजम सेठी ने हाल ही में कहा था कि एशिया कप और वर्ल्ड कप की बात पर  बीसीसीआई अभी भी अपनी बात पर अड़ा है वह चाहता है कि पाकिस्तान टीम भारत दौरे पर जाए पर टीम इंडिया-पाकिस्तान नहीं आएगी| नजम सेठी ने कहा कि हमारा इस पर क्या मानना है मीटिंग के बाद ही बताएंगे|

कतर कर सकता है एशिया कप की मेजबानी

अभी हाल फिलहाल में फीफा वल्डकप की मेजबानी करने वाला कतर ने एशिया कप के आयोजन में अपनी रुचि दिखाई है। बता दें कि इससे पूर्व में भी कतर ने कुछ क्रिकेट टूर्नामेंट और फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट लीग की मेजबानी की है। वैसे मिली जानकारी के अनुसार  कतर को एशिया कप की मेजबानी मिलने की संभावना बेहद कम है। इसी सवालों के जवाब के चलते सभी की निगाहें आज की होने वाली बैठक पर टिकी होंगी,  जिससे 2023 एशिया कप की मेजबानी को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। पीसीबी के खिलाफ बाधाओं के बावजूद, इसके अध्यक्ष नजम सेठी यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि वे मेजबानी के अधिकार को बरकरार रखें।

ये भी पढ़े