Dipa Karmakar Suspended: दीपा करमाकर पर 21 महीनों तक लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है पूरा मामला ?


Dipa Karmakar Suspended

Dipa Karmakar Suspended



By Vinit Mandrai Posted on: 04/02/2023

भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर पर 21 महीने के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. दरअसल, इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दीपा करमाकर को बैन करने का निर्णय कर लिया है. हालांकि, इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी का बैन 10 जुलाई 2023 से प्रभावी रहेगा. इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दीपा करमाकर को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया है.

दीपा करमाकर

आपको बता दें कि दीपा करमाकर राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला है. इस खिलाड़ी ने ग्लासगो में 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतकर अपना नाम कमाया था. इसके अलावा वह ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट बन गई. दीपा करमाकर ने रियो डी जनेरियो में 2016 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर लिया था, लेकिन अब इस जिमनास्ट पर बैन उनके फेन्स को चौंका रहा है. इस प्रतिबन्ध की वजह रोक लगाए गए पदार्थ का सेवन करना है. इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाने के बाद 21 महीने के लिए प्रतिबन्ध करने का निर्णय किया है. ITA ने यह बताया कि एफआईजी एंटी-डोपिंग नियमों के अनुच्छेद 10.8.2 के मुताबिक मामला समाधान समझौते के जरिए यह सुलझाया लिया गया है.

2016 के रियो ओलंपिक्स में किया था शानदार प्रदर्शन

दीपा करमाकर ने साल 2016 के रियो ओलंपिक्स में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. रियो ओलंपिक्स में दीपा करमाकर ने चौथे स्थान पर जीत दर्ज की थीं. यह ओलंपिक में किसी भी भारतीय जिमनास्ट का महान प्रदर्शन है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपा करमाकर को हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 लेने का दोषी पाया गया है. दरअसल, इंटरनेशनल डोपिंग एजेंसी ने हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 को प्रतिबंधित दवाओं की कैटेगरी में रखा गया है. वहीं, पिछले दिनों दीपा करमाकर का सैंपल लिया था. अब इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर को दोषी पाने के बाद 21 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया  गया है.

ये भी पढ़े:

Mid Night Thirst: क्या आपको भी लगती हैं रात को गहरी नींद में प्यास ? जानिए ये हो सकती हैं वजह

Mahashivratri 2023: इस महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय, बन रहा है यह दुर्लभ संयोग