Virat kohli- क्या टेस्ट में खत्म हो सकता है विराट के शतक का इंतजार, 1172 दिनों से टेस्ट में खामोश है बल्ला 


टेस्ट में खत्म हो सकता है विराट के शतक का इंतजार

Virat kohl



By शुभम पाठक Posted on: 07/02/2023

दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली करीब तीन साल से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। जिसके बाद विराट कोहली ने 2022 के आखिरी महीनों में अच्छी वापसी की। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने करियर का पहला शतक जमाया, तो वनडे क्रिकेट में भी शतकों का सूखार को खत्म किया। लेकिन अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कोहली का बल्ला खामोश चल रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इस इंतजार को खत्म कर पाएंगे। इस सवाल के जवाब का इंतजार हर वो क्रिकेट प्रमी कर रहे है। अब इसका जवाब तो 9 फरवरी को ही मिलने वाला है।

तीन सालों से ज्यादा दिन से टेस्ट में खामोश है विराट का बल्ला

दुनिया के महान बल्लेबाजो मे से एक विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ जमाया था। जिसके कुल 1172 दिन हो चुके हैं, तब से कोहली ने 20 टेस्ट मैच खेले है लेकिन इनमें केवल 6 अर्धशतक आए। जिस दौरान विराट ने 26.20 के औसत से केवल 917 रन ही बना सके।

जानिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन भारत में भले ही बहुत अच्छा न हो हो,  लेकिन ऑस्ट्रेलिया जाकर उनका बल्ला जबरदस्त बोला है। बता दें कि कंगारुओं के खिलाफ उनके 7 शतकों में से 6 ऑस्ट्रेलिया में ही आए हैं। जहा ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 टेस्ट में उन्होंने 48.05 की औसत से कुल 1,682 रन बनाए हैं। इसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। हा लेकिन इस सीरीज में विराट कोहली के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन सबसे बड़ी चुनौती बन सकते हैं। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में लायन के खिलाफ कोहली लगातार संघर्ष करते आए है। नाथन ने कोहली को 7 बार आउट किया है। दुनिया के किसी भी अन्य गेंदबाज ने इस फॉर्मेट में कोहली को लायन से ज्यादा बार आउट नहीं किया है। लायन स्पिनर्स की मददगार भारतीय पिचों पर कोहली के लिए और भी खतरनाक हो जाते हैं। उन्होंने भारत में विराट को 6 मैचों में 4 बार आउट किया। इनमें 3 बार वो LBW हुए। भारत में लायन के खिलाफ विराट का औसत 40.25 का रहता है, जो कि लायन के खिलाफ उनके ओवरऑल औसत 50.42 से कम है।

ये भी पढ़े