TRENDING TOPICS

दुनियाभर में फैलता मंकीपॉक्स संक्रमण

प्रतीकात्मक तस्वीर

 

 

वैश्विक महामारी कोरोना अभी खत्म भी नहीं हुई है और दूसरी तरफ दुनियाभर में मंकीपॉक्स संक्रमण थमने के नाम नही ले रहा है। सबसे अधिक मामले यूरोपीय क्षेत्र के देशों से सामने आए हैं। 

क्या है मंकीपॉक्स ?

मंकीपॉक्स चेचक या चिकनपॉक्स के जैसा दिखाई देता है। सबसे पहले यह बीमारी 1958 में बंदरों में पाई गई थी, जिसके बाद इसे मंकीपॉक्स नाम दिया गया। वहीं, 1970 में एक युवक में इसका सबसे पहला मामला सामने आया था।

कैसे फैलता है मंकीपॉक्स संक्रमण ?

मंकीपॉक्स एक संक्रामक बीमारी है, जो कि जानवर से मनुष्यों या एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलती है। यदि कोई व्यक्ति किसी संक्रमित व्यक्ति या जानवर के संपर्क में आता है, तो यह संक्रमण फैलता है। संक्रमण को घावों, शरीर के तरल पदार्थ,  और दूषित सामग्री जैसे बिस्तर से फैलने में मदद मिलती है। 

मंकीपॉक्स के लक्षण

  • त्वचा, आंख, नाक या मुंह के सहारे से शरीर में प्रवेश करता है ।
  • त्वचा पर चिकनपॉक्स जैसे चकत्ते या छाले पड़ सकते हैं ।
  • मंकीपॉक्स का आंख की कॉर्निया पर भी असर देखा गया है । 
  • बुखार के साथ-साथ संक्रमित को मांसपेशियों में दर्द, जकड़न और कमजोरी महसूस हो सकती है ।

ऐसे करें खुद का बचाव 

  • मास्क का इस्तेमाल करें और जरूरी सामाजिक दूरी बनाएं
  • संक्रमित के संपर्क में आने के बाद साबुन से हाथ अच्छे से धोएं और हैंड सैनेटाइजर का प्रयोग करें ।
  • संक्रमित व्यक्ति के कपड़े, तौलिया का इस्तेमाल न करें ।
  • संक्रमित जानवर के काटने से, उसके खून, शरीर के तरल पदार्थ को छूने से बचें ।
  • संक्रमित जानवरों के मांस व अन्य उत्पादों के सेवन से बचें ।
  • समलैंगिक, उभयलिंगी पुरुषों के साथ असुरक्षित यौन संबंध न बनाए ।
  • संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकनें या दानों को न छुए । 

दुनियाभर में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनियाभर में मंकीपॉक्स के बढ़ते केस को लेकर ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 72 देशों में मंकीपॉक्स का संक्रमण फैल चुका है। और अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है. नाइजीरिया में 3 और मध्य अफ्रीकी गणराज्य में 2 मौतें हुई है । मंकीपॉक्स  के सबसे अधिक मामले वर्तमान में यूरोपीय क्षेत्र और अमेरिका के क्षेत्र के देशों से रिपोर्ट किए गए हैं। 

भारत में भी बढ़ा मंकीपॉक्स का खतरा

भारत में मंकीपॉक्स के अब तक 4 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में एक और केरल से तीन मामले रिपोर्ट किए गए हैं। दिल्ली में मरीज को लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया ।  वहीं, तेलंगाना में भी एक शख्स में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे हैं। तेलंगाना में जिस व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखाई दिए हैं, वो शख्स 6 जुलाई को कुवैत से आया था और 20 जुलाई को उसे बुखार हो गया था।

Report By : Tanya Aggarwal