UttarPradesh

अवैध अतिक्रमण पर गरजा बाबा का बुलडोजर।

 बिजनौर में  नगर पालिका परिषद धामपुर के अधिकारियों द्वारा शहर में पुलिस फोर्स को साथ लेकर स्टेशन रोड़ तक सड़क के दोनों तरफ अस्थाई अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान अनेकों दुकानों के बाहर सड़क और नालियों पर किए गए अस्थाई अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि भविष्य में पुनः इस तरह का अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
आपको बता दें जनपद बिजनौर की धामपुर नगर पालिका परिषद के अधिकारी सुभाष कुमार के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों और पुलिस की टीम स्टेशन रोड पहुंची। जहां से सड़क के दोनों तरफ किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान शुरू किया गया। इस दौरान पालिका कर्मियों ने जेसीबी मशीन की मदद से अवैध अतिक्रमण को हटा दिया है। पालिका  के अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो गया है। शहर में जहां पर भी अवैध अतिक्रमण है, उसे हटवा दिया जाएगा। 
इस दौरान नगर पालिका परिषद के जेई निर्माण, पालिका लिपिक सुनील कुमार, प्रशांत कुमार, पुष्पेंद्र कुमार सक्सेना, संजीव कुमार,  विशाल गुप्ता, कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम प्रवेश कुमार पाठक, एसएसआई शिशुपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स तैनात रहा।

0 - Comments

Leave a comment